Site icon Sabki Khabar

कमीशन लेते हुए पंचायत सचिव का हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।

Samastipur :-  सरायरंजन। आजकल सरकारी योजनाओं में कमीशन खोरी का मामला बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है। सरकारी मुलाजिम सरकार के लाख प्रयास के बावजूद मन माफी कमीशन लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रखंड के बरबट्टा पंचायत में देखने को मिला है।

 

जहां पंचायत के वार्ड सदस्य से पंचायत सचिव द्वारा कमीशन का पैसा लेते हुए तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। प्रखंड के बरबट्टा पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत बनने वाली गली नाली योजना में बरबट्टा पंचायत के पंचायत सचिव का एक वीडियो वार्ड सदस्य से पैसा लेते हुए वायरल हुआ है। यह मामला बरबट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बन रहे गली नाली योजना की राशि को लेकर ₹50000 वार्ड सदस्य से घूस लेते हुए वायरल हुआ है। वार्ड सदस्य के मुताबिक यह वीडियो तब बनाया गया, उनसे जब पंचायत सचिव जयप्रकाश सिंह उक्त योजना की राशि निकासी के लिए उनको कहीं गई थी। जिस पर उन्होंने ₹50000 मांग की. पैसे देने के क्रम में उक्त वार्ड सदस्य ने गुप्त रूप से यह वीडियो बनाकर पर्दाफाश किया है।

वार्ड सदस्य का कहना है कि पंचायत सचिव जयप्रकाश सिंह पंचायत में आते भी बहुत कम हैं। उसके बावजूद वार्ड सदस्य को डरा धमका कर उनसे पंचायत में चल रहे योजना में भी कमीशन लेते रहते हैं। पूछे जाने पर बीडीओ गंगा सागर सिंह ने बताया कि उक्त वीडियो की जांच की जा रही है। पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ में त्रिस्तरीय टीम गठित कर दिया गया है। जांचोपरांत उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Exit mobile version