गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में रविवार को नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब बेलदौर के सौजन्य से कोस्को क्षेत्रीय टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया, उक्त टूर्नामेंट में प्रखंड क्षेत्र के करीब 8 टीम भाग लिए हैं। मालूम हो कि बीते 6 दिसंबर को पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम की हत्या मॉर्निंग वॉक के दौरान कर दी थी, उसके यादगार में प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय टीम को लेकर क्रिकेट मैच का आयोजन रखा गया। मालूम हो कि क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष आशीष कुमार गुड्डू, एंपायर राहुल कुमार, बिट्टू कुमार, कॉमेंटेटर मोहम्मद इरफान उर्फ राजा, सुनील शर्मा, सरवन कुमार, प्रणव कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, मिथुन कुमार, राजा कुमार समेत दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उद्घाटन के वक्त मौजूद थे। सर्वप्रथम आयोजक मंडली के द्वारा पचोत बनाम दिघोन टीम के बीच टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें पचोत के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
जवाब में उतरी पचोत के टीम ने 20 ओवर खेलकर 7 विकेट गंवाकर मात्र 158 रन बनाकर सिमट गया। वही अपने प्रतिद्वंदी टीम दिघोन को 159 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी दिघोन के टीम ने 19 ओवर 5 गेंद का सामना करते हुए 163 रन बनाकर मैच को अपने झोली में ले लिया वही दिघोन के टीम ने 7 विकेट गंवाकर मैच स्कोर झोली में ले लिया। वही दिघोन टीम ने 4 विकेट से मैच को झोली में लेते हुए सेमीफाइनल में जगह बना लिया। वही दिघोन टीम के खिलाड़ि मोहम्मद आसिफ ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन एवं 1 विकेट के सहयोग से उक्त खिलाड़ी के द्वारा मैच को जीता गया। जिसे आयोजक मंडल के द्वारा मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।