बेलदौर थाना के बजरंगबली स्थान के समीप वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सघन वाहन जांच शुक्रवार को चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा ट्रिपल लोड चल रहे करीब 40 वाहनों को जप्त किया। इस दौरान जांच कर रहे पदाधिकारियों ने गाड़ी का कागजात जांच-पड़ताल कर सात दो चक्के वाहनों से चालान काटा गया। जब पुलिस वाहन जांच बजरंगबली स्थान चौक के समीप कर रहे थे तो बिना हेलमेट जूता पहने मोटरसाइकिल सवार युवक गली कुची होकर निकल जाते थे। उक्त मोटरसाइकिल चालक को डर यह लग रहा था कि ना हेलमेट पहने हैं ना मेरे पास लाइसेंस है। इसी को लेकर चोरी चुपके मोटरसाइकिल लेकर चलते बनते रहते थे।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना तथा थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को 40 वाहन को जप्त किया गया, लेकिन सात वाहन चालकों से करीब 11 हजारों रुपए का चालान काटा गया। वाहन जांच में बेलदौर थाना के एसआई चितरंजन प्रसाद, कौशल मिश्र, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह, शिव गोविंद पंडित, मोहम्मद मनीर समेत पुलिस बल मौजूद थे।