Site icon Sabki Khabar

पूर्व पंचायत समिति सह जदयू नेता नरेश राम हत्या में संलिप्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / खगड़िया
खगड़िया / बेलदौर :-  बीते 6 दिसंबर को पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम की हत्या कांड में बेलदौर पुलिस के द्वारा इस कांड के षड्यंत्र में शामिल रहने वाले एक अभियुक्त पसराहा थाना अंतर्गत तिहाय गांव निवासी रोशन शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार को उसके ननिहाल बेला नवादा गांव से गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि बादल कुमार बेलदौर बाजार स्थित करुणा केतन डायनोस्टिक जांच घर में टेक्नीशियन काम रहा था, यह युवक एसबीआई बैंक के पास उसी मकान में रहता था, जहां सिकंदर गुप्ता रहते थे।वही सिकंदर गुप्ता अक्सर नरेश राम के साथ टहलने के लिए हरिपुर गांव की ओर जाया करते थे। इस कांड के अभियुक्त छोटू शर्मा, बादल कुमार के मामा के साले थे। इसी मकान में छोटू शर्मा, बादल कुमार एवं अन्य अपराधियों ने हत्या की योजना बनाई थी, हत्या के 1 दिन पूर्व इसी मकान पर छोटू शर्मा ने अपना मोटरसाइकिल रखा था। जिसको 6,12,20 को अहले सुबह लेकर गया और इसी मोटरसाइकिल के मदद से हत्यारों ने घटना का अंजाम दिया। बताते चलें कि बेलदौर पुलिस ने तकनीकी शाखा के मदद से टावर लोकेशन सीडीआर एवं अन्य नवीनतम तकनीकी के मदद से इस हत्याकांड के षड्यंत्रकारी अभियुक्त को धर दबोचा है।

मालूम हो कि गिरफ्तार युवक ने थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक गोगरी व डीएसपी समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान मैं हत्याकांड के साजिश का खुलासा किया। जिसमें आरोपित ने बताया कि बेलदौर बस्ती अवस्थित महादलित टोले की एक जमीन पर महादलितों ने कब्जा कर रखा था। जिस पर आरोपित पक्ष अपना कब्जा जमाना चाहता था। उक्त जमीन विवाद में मृतक नरेश राम महादलितों को सहयोग कर रहे थे। वह आरोपी पक्ष पर केस भी करवा दिया था, इससे आक्रोशित होकर आरोपी पक्ष महादलितों के पक्ष कार मृतक नरेश राम को रास्ते से हटाने की साजिश में जुट गया। घटना की रात में मामा राहुल शर्मा का साला हत्यारोपी देवेंद्र शर्मा के पुत्र छोटू शर्मा अपने दोस्त परमानंद शर्मा के पुत्र दुर्गेश शर्मा के साथ मेरे पैथोलैब समीप किराए के मकान पर आया, मेरे मकान पर अक्सर दोनों आते थे। घटना से तीन-चार दिन पूर्व भी दोनों आए थे। वह बोल रहे थे कि नरेश राम हरिजन का नेता बनता है, इसको रास्ते से हटा देंगे तो हम लोगों का वर्चस्व बढ़ जाएगा। उसी साजिश को अंजाम देने दोनों घटना के 1 दिन पूर्व मेरे किराए के मकान पर आकर उसकी हत्या की योजना बनाया। आखिरकार महादलितों को सहयोग करने वाले नेता को रास्ते से साफ कर ही दिया।

 

Exit mobile version