राजकमल कुमार / खगड़िया
खगड़िया/ बेलदौर :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि आगामी 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक विटामिन ए 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।जिसको लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोरोना काल में हम लोग जो काम किए हैं ,अभी तक हम लोगों को मजदूरी नहीं मिली है और हम लोगों को विटामिन ए संबंधित पहले 4 दिनों तक जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चे को सर्वे करने का निर्देश दिया। इसी पर आक्रोश होकर सभी आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 4 दिन तक जो हम लोग सर्वे करेंगे, क्या सरकार के द्वारा सहायता राशि मात्र एक सौ हि हम लोगों को मिलेगी। उक्त बात पर आशा कार्यकर्ता बीसीएम मनजीत प्रसाद के विरुद्ध जमकर बरसे। मौके पर केयर इंडिया के कर्मी चंदन कुमार, बीसीएम मनजीत प्रसाद समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply