सरकार एक और जहां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना जिसमें मुख्य रूप से जल नल योजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल नल योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। खासकर पीएचडी विभाग द्वारा बनाई जा रही लगभग बेलदौर थाना क्षेत्र में आधे दर्जन जल मीनार लगाई गई लेकिन जल मीनार से एक दिन भी ग्रामीणों को पानी नही मिली ।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजनाओं के तहत जल नल योजना जमीनी स्तर पर फॉलोप हों रही है। अभी तक ग्रामीणों को उक्त जल मीनार से पानी नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के तहत जो ग्रामीण क्षेत्र में पानी लेने के लिए टोटी बनाया गया। उक्त टोटी से पानी देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नहीं मिल रहा है। जबकि टोटी लगाना करीब 5 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक पंचायत क्षेत्र में लगाए गए, जल मीनार टंकी से 1 दिन भी पानी नहीं मिला। मालूम हो कि हर एक गांव में ग्रामीण क्षेत्र में पानी का पाइप पीसीसी सड़क को तोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया। लेकिन 1 दिन भी ग्रामीण क्षेत्र में उक्त टोटी से पानी नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजनाओं के तहत जल नल योजना धरातल पर नहीं दिख रहा है।
Leave a Reply