बेलदौर थाना क्षेत्र के भैसा डीह गांव निवासी विशन देव चौधरी के पुत्र मिथिलेश चौधरी ने जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरी पुत्री पायल कुमारी बीते 22,6, 20 को अनियंत्रित ट्रक ने आपने आगोश में ले लिया। जिस कारण उक्त किशोरी की मौत घटनास्थल पर हो गई। मालूम हो कि बीते 22,6, 20 को मेरी पुत्री की मौत हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा सहायता राशि नहीं मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि परिजनों के द्वारा मेरे विरोध जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मेरे प्रतिष्ठा को तोहीन किया गया।
सूचक मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 7 माह बीत जाने के बाद मेरे परिजनों को सरकारी सहायता राशि नहीं मिल पाया है। जब की सहायता राशि लेने के लिए स्थानीय अंचला अधिकारी के कार्यालय में दो से तीन बार आवेदन दे दिया गया। लेकिन अंचल के वरीय लिपि के द्वारा कागजात को इधर से उधर कर दिया है। सूचक ने बताया कि रिश्वत नहीं मिलने के कारण हमें सरकारी राशि नहीं मिली है। जबकि मेरी पुत्री की मौत 7 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी।