Site icon Sabki Khabar

राजेश कुमार सुमन हर कार्यक्रम में लोगों को उपहार में देते हैं पौधा, पौधा देने की क्या वजह है पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
 पर्यावरण को लेकर पूरे विश्व  में हाहाकार मचा हुआ है। लोग इतने सेल्फिश हो गया है   कि  अपने कामों से उन्हें फुर्सत नहीं मिल पाता है  इस फैशन युग में लोग हर चीज पैसे की दम पर अपने बस में करना चाहते हैं  अभी की एक छोटी सी गलतियां आने वाले पीढ़ियों को  भुगतना पड़ सकता है।
    आने वाले  पीढ़ियों को सांस लेने में दिक्कत है ना हो ऑक्सीजन खरीद कर सांस लेना ना पड़े इन्हीं चीजों को देखते हुए राजेश कुमार सुमन प्रत्येक दिन कम से कम एक पौधा लगाने का निर्णय लिया देखते ही देखते आज लाखों में  पौधा लगा दिए आए दिन हर कार्यक्रम में लोगों से मिलकर पौधा लगाने की अपील करते हैं और पौधा लगभग ही रहे हैं।

 

समस्तीपुर :शादी विवाह, जन्मदिन, शादी के सालगिरह के साथ-साथ अन्य सामाजिक उत्सव के मौके पर पौधरोपण तथा पौधा भेंट करने का रिवाज बनाने वाले सेल्फी विद ट्री कैंपेन के फाउंडर व मशहूर एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट पौधा वाले गुरूजी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन चुके है। अब तक कई सामाजिक उत्सवों में लाखों की संख्या में पौधरोपण एवं पौधा वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को खुद संकल्पित हैं, वहीं लोगों को संकल्पित करा रहे हैं। इसकी बानगी रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जरही निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र आयुष्मान अनीश कुशवाहा और ढ़ट्ठा निवासी विष्णु देव महतो की पुत्री आयुष्मति निशा कुमारी के विवाहोपरांत वर- वधू स्वागत सह सम्मान समारोह के दौरान देखने को मिली, जहां उन्होंने दर्जनों गण्यमान्य लोगों और और ग्रामीणों के मौजूदगी में नवविवाहित जोड़े को आम्रपाली आम का पौधा भेंटकर उज्जवल वैवाहिक जीवन के लिए हरित शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही साथ पौधरोपण कर वैवाहिक जीवन शुरुआत करने की वर – वधू को संकल्प भी दिलवाया।

 

Exit mobile version