समस्तीपुर :शादी विवाह, जन्मदिन, शादी के सालगिरह के साथ-साथ अन्य सामाजिक उत्सव के मौके पर पौधरोपण तथा पौधा भेंट करने का रिवाज बनाने वाले सेल्फी विद ट्री कैंपेन के फाउंडर व मशहूर एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट पौधा वाले गुरूजी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन चुके है। अब तक कई सामाजिक उत्सवों में लाखों की संख्या में पौधरोपण एवं पौधा वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को खुद संकल्पित हैं, वहीं लोगों को संकल्पित करा रहे हैं। इसकी बानगी रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जरही निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र आयुष्मान अनीश कुशवाहा और ढ़ट्ठा निवासी विष्णु देव महतो की पुत्री आयुष्मति निशा कुमारी के विवाहोपरांत वर- वधू स्वागत सह सम्मान समारोह के दौरान देखने को मिली, जहां उन्होंने दर्जनों गण्यमान्य लोगों और और ग्रामीणों के मौजूदगी में नवविवाहित जोड़े को आम्रपाली आम का पौधा भेंटकर उज्जवल वैवाहिक जीवन के लिए हरित शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही साथ पौधरोपण कर वैवाहिक जीवन शुरुआत करने की वर – वधू को संकल्प भी दिलवाया।