बीते रात्रि प्रखंड क्षेत्र के चोढली गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से तीन घर जलकर स्वाहा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात्रि सोमवार को करीब 11:30 बजे रात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से दिनेश चौधरी, दुलारचंद चौधरी, महेश्वर चौधरी, किरो चौधरी का घर आगजनी होने से घर में रखे सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों की शोरगुल पर उक्त स्थल पर गांव के ग्रामीण पहुंचकर करीब दो घंटे के बाद बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाए, तब तक में दिनेश चौधरी का चार बकरी दो बच्चे नकदी करीब दो लाख रुपये घर में रखे सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश चौधरी अपने पुत्री की शादी के लिए घर में दो लाख रुपये रखे हुए थे जो जलकर जल गया।
वही दुलारचंद चौधरी का करीब डेढ़ लाख रुपया चार बकरी एवं दो बच्चे घर में रखे सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। वही किरो चौधरी एवं महेश्वर चौधरी का जमीन का कागजात समेत घर में रखे सभी सामग्री जल गया। मालूम हो कि आगजनी की खबर थाना अध्यक्ष शिव कुमार को जब ग्रामीणों ने दिया तो उन्होंने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मिनी दमकल को आगजनी स्थल पर भेज दिया। लेकिन कोहरा रहने के कारण दमकल समय पर नहीं पहुंच पाया, तब तक में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय अंचला अधिकारी अमित कुमार को सूचना दिया। सूचना पाते ही उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों को उक्त स्थल भेजकर प्रीत परिजनों से मिलकर जले हुए सामग्रियों का सूची बनाएं। उनके द्वारा प्रीत परिजनों को प्रशासन की ओर से फैमिली कीट दिया जाएगा