आयोजित किसान चौपाल में सैकड़ों किसानों ने लिया भाग।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 12 सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया संगीता देवी ने की। चौपाल में बोबील पंचायत के विभिन्न विभिन्न गांवों से आए कई किसानों ने भाग लिया। किसानों को जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक बृजेश कुमार बृजेश ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए सभी तरह के बीज प्रखंड कृषि विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है। किसानों के खाते में अनुदान की राशि सीधे भेजी जाएगी। हम सभी को जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाना है, आगे उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा सरकारी योजना हमारे विभाग के द्वारा जो दी जाती है। वह जीरो ग्राउंड पर नहीं पहुंच पाती है। जिसको लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आगे उन्होंने बताया कि जीरो जताई कि बिना 40 किलोग्राम मक्का है, उसमें कोडीन हम स्प्रे करने के लिए किसानों को दवाई देते हैं। जिससे खरपतवार नष्ट हो जाती है, उसके लिए किसानों को करीब 2160 रूपए दिया जाना है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार, वार्ड नंबर 12 के वार्ड प्रतिनिधि रमेश कुमार, डाटा ऑपरेटर विजय कुमार, किसान सलाहकार विनोद पासवान, उमेश कुमार, उमाकांत सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *