डॉक्टरों ने किया एक दिवसीय हड़ताल, दूरदराज से इलाज कराने आए लोगों की बढ़ी परेशानी।

राजकमल कुमार / खगड़िया

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एलोपैथ डॉक्टरों के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय हड़ताल सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक रखा गया। वही इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवा को दूर रखा गया । वही ओपीडी के सेवा पूरी तरह से बंद रखी गई। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई एम ए द्वारा लगातार विरोध कर रहा है। वही आयुष मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के खिलाफ आयुर्वेद में डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने के खिलाफ आइएमए ने चेतावनी दिए थे कि 11 दिसंबर को 12 घंटा के लिए ओपीडी बंद रखा गया है।

 

वही शुक्रवार को सुबह के 6 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक को भी दो मरीजों के इलाज को छोड़कर एलोपैथ डॉक्टर अन्य कार्य नहीं करेंगे। वह आई एम ए के आंदोलन के लिए संगठन जेडीएम एमएसएम जैसे संगठनों से भी सहयोग मांगा गया था। आयुर्वेद स्नातकोत्तर को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध उचित नहीं है, सरकार के फैसले के बाद एलोपैथ और आयुर्वेद डॉक्टर मिलकर काम करेंगे। लेकिन आई एम ए सरकार के फैसले का विरोध कर रहा है। वही 11 दिसंबर को संगठन से जुड़े हुए मरीजों को मुफ्त इलाज करेंगे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *