लगातार दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में बिजली का आंख मिचौनी का खेल जारी है। कभी-कभी बिजली 1 बजे या 3 बजे गायब हो जाने के बाद करीब 6 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति सेवा की जाती है। जिसमें मात्र 2 घंटे के लिए बिजली आती है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के नकारात्मक रवैया के कारण 2 दिनों से बिजली आंख मिचौनी कर रही है।
इस संबंध में बिजली विभाग के जेई सहदेव प्रसाद ने बताया कि लगातार दो दिनों से बिजली आपूर्ति जो नहीं मिल रही है, 33 हजार हाईटेंशन तार में फॉल्ट आने के कारण बिजली आंख मिचौनी कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव अवस्थित हाईटेंशन तार टूट कर गिर चुका था, जिसमें डीस पंचर होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। करीब 1 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।