Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना में भारी धांधली जांच के दौरान हुआ उजागर ।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7, 8 एवं 11 में जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सात निश्चय योजनाओं का जांच कराया गया। जांच के दौरान उक्त पदाधिकारी ने देखा कि सड़क सालगिरह नहीं मना पाया कि टूटने की कगार पर हो गया। मालूम हो कि जिला लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी मोहम्मद मसि आलम तीनों पंचायत पहुंचकर बारीकी से नल जल योजना, पीसीसी सड़क का जांच पड़ताल किए, जांच पड़ताल में उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 7 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। जिसमें कार्य एजेंसी के द्वारा मात्र 3 इंच सड़क को ढलाई की गई थी। उक्त पदाधिकारी जब जांच की तो कार्य एजेंसी पर भड़क उठे। वहीं आठ नंबर वार्ड में लगाए गए पानी टंकी आधा अधूरा पाया गया और उस वार्ड में अभी तक पाइप तक नहीं बिछाया गया है। जिसको लेकर कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है।

वहीं वार्ड नंबर 11 में फाइबर ब्लॉक के द्वारा सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन सालगिरह तक नहीं मना पाया कि टूटने की कगार पर हो चुके। कार्य एजेंसी मालोमाल हो चुका। इस संबंध में जिला लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी मोहम्मद मसि आलम ने बताया कि वार्ड नंबर 7, 8 एवं 11 में सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई है। हम जांच पड़ताल कर वरीय पदाधिकारी को सौंप देंगे।

 

Exit mobile version