Site icon Sabki Khabar

पुलिस अधीक्षक पहुँचे थाना ,थाना क्षेत्र में बढ़ रही क्राइम पर हुई विशेष चर्चा।

राजकमल कुमार / खगड़िया

जिले के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बेलदौर थाना पहुंचकर थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मियों से बारीकी से पूछताछ किया। इसी कड़ी में बीते 6 दिसंबर के अहले सुबह मॉर्निंग वाक् के दौरान बेलदौर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सह जदयू नेता नरेश राम की हत्या अपराधियों ने कर दिया था। उक्त मामले को लेकर जिले के पुलिस कप्तान ने मृतक के पत्नी बेबी देवी से करीब 1 घंटे तक पूछताछ किया, तब उन्होंने मृतक नरेश राम के साथ जो शिक्षक मॉर्निंग वॉक के लिए साथ में गए थे। उक्त शिक्षक को बुलाकर उनसे भी गहन पूछताछ की। वहीं जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि पूर्व पंचायत समिति नरेश राम की हत्या बहुत जगहन तरीके से अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई। इस घटना के बारे में मृतक के परिवार के सदस्य कुछ कहने से भी इंकार कर रहे थे। वही बेलदौर पुलिस के द्वारा मृतक के पत्नी बेबी देवी के द्वारा अज्ञात लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज की। उसी रात में 24 घंटे के अंदर बेलदौर पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें चारों व्यक्तियों ने अपनी गुनाह स्वीकार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बचे हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उक्त घटनाक्रम में जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। उक्त अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासा होंगा। वही 25 नवंबर को चोढली पंचायत के मुखिया पति सह मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कौसर को पंचायती के दौरान गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दिया। उक्त मामले में भी उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय ग्रामीण प्रशासन को सहयोग नहीं करेंगे तब तक हत्यारे तक नहीं पहुंच पाएंगे। घटना दुर्घटना होना यह आम सी बात हो गई है। पनसलवा गांव में बीते 30 नवंबर को पत्नी के द्वारा पति को 5 टेबलेट नींद का खिलाकर निर्मम हत्या कर दिया था, उक्त मामले में भी उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द दोषी बच नहीं पाएगा। प्रशासन का हाथ बहुत लंबा होता है, जब तक फरार होना है, तब तक फरार रहेगा। जब मेरी घड़ी आएगी तो उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया जाएगा हेलो।

 

Exit mobile version