अत्यंत कुमार / रोसड़ा
किसी कानून को लेकर लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी है किसान संगठन के आवाहन पर विभिन्न दल के समर्थन के साथ आज भारत बंद का आवाहन किया गया इसे लेकर रोसड़ा शहर में मुख्य सड़क जाम कर विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे। धरने पर बैठे विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कृषि के लिए लाए गए तीन कानून पूरी तरह गलत है जिससे किसान कारपोरेट घरानों के हाथों सामान बेचने को मजबूर होंगे।
वही राजद नेता सत्यविन पासवान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने अध्यादेश लागू किया अध्यादेश का वैल्यू सिर्फ 6 महीना होता है उसके बावजूद भी सरकार किसान पर अत्याचार कर रहा है जब तक काला कानून वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है किसान के ऊपर दिल्ली में पानी की बौछार किया जा रहा है 26 जनवरी से पहले अगर सरकार किसान भी वापस नहीं लिया तो सड़क से आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि पहले जिओ को फ्री में यूज़ करो अब ₹49 रिचार्ज करवाओ रेलवे को लेकर भी कहा कि रोसरा से समस्तीपुर जाने के लिए मात्र ₹10 लगता था अब ₹70 किराया कर दिया यह तीनो चीज़ जब तक वापस नहीं होगा जन आंदोलन जारी रहेगा
भारत बंदी में महागठबंधन के तमाम पार्टियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हालांकि की शहर में तमाम दुकानें खुली रही सिर्फ आवाजाही जैसे वाहनों को लेकर सड़क जाम किया गया।