बेलदौर पुलिस ने संदेह के घेरे में करीब चार व्यक्ति को पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए। जहां उनसे वरीय पदाधिकारी डीएसपी पीके झा सघन पूछताछ बारीकी से कर रहे हैं। मालूम हो कि बीते रविवार को करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम की हत्या अपराधियों ने तीन गोली मारकर कर दिया। उक्त मामले को लेकर बेलदौर बाजार के ग्रामीणों ने बेलदौर बाजार को करीब 9 घंटे तक जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर बरसे। उस के आलोक में बेलदौर पुलिस बढ़िया पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर लाल गोल गांव के सुनील शर्मा समेत तीन व्यक्ति को पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए।
जहां उनसे सघन पूछताछ चल रही है। वही गोगरी डीएसपी पीके झा ने जदयू नेता नरेश राम के साथ में जो शिक्षक सिकंदर कुमार घूमने के लिए जा रहे थे। उनसे भी करीब 1 घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान प्रशासन सहित तथ्य पर नहीं पहुंच रही है। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सिर दर्दी बना हुआ है। वही डीएसपी पीके झा ने बताया कि अपराधी अभी भी हम लोगों के बीच है। प्रशासन के हर बिंदु पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन अपराधी बच नहीं पाएगा, कब तक छूपेगा उसे जमीन से निकाल लेंगे, सही तथ्य मिलने पर जो भी व्यक्ति उक्त मामले में संलिप्त होंगे उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।