Site icon Sabki Khabar

थाना पर लगा जनता दरबार एक मामला का हुआ निष्पादन ।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

भूमि विवाद के निपटारे के लिए बेलदौर थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। बेलदौर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष कोशल कुमार मिश्र एवं सीओ अमित कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया। वही सीओ अमित कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र से पिरनगरा गांव के गिरधारी यादव, दिघोन गांव के जनार्दन ठाकुर समेत थाना क्षेत्र से 10 आवेदन प्राप्त हुआ, जबकि 1 मामले को निष्पादन किए। सीओ अमित कुमार ने बताया कि आनंद यादव के आवेदन पर करीब आठ व्यक्ति के ऊपर 107 की कार्यवाही की जाएगी।

जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी सत्य नारायण झा मौजूद थे। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद नासूर बना हुआ है। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना प्रत्येक दिन होते रहता है। प्रत्येक दिन थानों में करीब 1 दर्जन से अधिक आवेदन दुखिया के द्वारा दिया जाता है, तब पर भी जनता दरबार में मामला निष्पादन नहीं हो रहा है। जिसको लेकर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना मामूली सी बात हो गई है।

 

Exit mobile version