Site icon Sabki Khabar

दो पक्ष में जमकर हुआ मारपीट दोनों पक्षों से 5 लोग हुए जख्मी।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-
बेलदौर :- बीते शुक्रवार को करीब 5 बजे अड्डा पर मेर बनने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में एक पक्ष से दो व्यक्ति दूसरे पक्ष से तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति दूसरे पक्ष से बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को करीब 5 बजे बेलदौर पंचायत के सरपंच पति सह  प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन एवं वकील शर्मा के बीच घटना घटी।

 

इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन उनके भाई राजीव कुमार, रमेश कुमार मैर बनाने से रोका। इसी पर दूसरे पक्ष के वकील शर्मा के बीच बगीचा में तू तू मैं मैं हुई, तू तू मैं मैं होते हुए मारपीट पर उतारू हो गया दर्जनों ग्रामीण खेत पर काम करें उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिए। लेकिन सरपंच प्रतिनिधि के परिजनों ने दूसरे पक्ष के वकील शर्मा के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगा, मारपीट के दौरान आजोधि शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र वकील शर्मा, उमाकांत शर्मा के पुत्र 35 वर्षीय कस्तूरी कुमार उर्फ केशव एवं उनके छोटा पुत्र दीपक कुमार मारपीट की घटना में घायल हो गया। इसी दौरान परिजनों ने घायल अवस्था को देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाए, प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वकील शर्मा कस्तूरी शर्मा उर्फ केशव को खगरिया रेफर कर दिया।

मालूम हो कि उक्त मारपीट में सरपंच पति सह प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में उसे पीएससी लाया गया। पीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। इस संबंध में सरपंच पति सह प्रतिनिधि ने बताया कि दूसरे पक्ष के वकील शर्मा के पूर्वजों से मेरे पूर्वजों ने करीब 12 कट्ठा जमीन खरीदें, उक्त व्यक्ति के द्वारा सड़क पर से 12 कट्ठा जमीन प्रथम पक्ष को दिया जा रहा है। प्रथम पक्ष का कहना है कि रोड छोड़कर हम 12 कट्ठा जमीन लेंगे, लेकिन दूसरे पक्ष के वकील शर्मा का कहना है कि मेरे पूर्वजों के द्वारा जो आपको 12 कट्ठा जमीन दिया गया है, वो सड़क पर से दिया गया है, ना ही सड़क को छोड़कर। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि जब भी जमीन हम लेंगे सड़क छोड़कर जमीन लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना होते रहता है। लेकिन बीते शुक्रवार को मैर बनाने से रोका तो मारपीट की घटना घटी।

 

Exit mobile version