Site icon Sabki Khabar

छात्र छात्राओ को सूखा राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश।

राजकमल कुमार : खगड़िया :-

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय पचोत में महादलित छात्र छात्राओं को सूखा राशन नहीं मिलने के कारण छात्र अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में मिलने वाले मिड डे मील मिलने वाले सुखा राशन करीब 5 महीनों से नहीं मिला।

 जिस कारण बच्चे समेत विद्यालय के अध्यक्ष छात्र अभिभावक मैं आक्रोश बना हुआ है। इस संबंध में वार्ड नंबर 8 महादलित टोला के करीब 4 दर्जन से अधिक बच्चे को सूखा राशन से वंचित है। उक्त मामले को लेकर ग्रामीण भूलिया देवी, कलावती देवी, संतो देवी, सोनी देवी, उमा देवी, मुन्नी देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में कार्यरत एचएम स्वेता भारती पर भड़क उठे।

 

ग्रामीणों का कहना था कि महादलित परिवार के बच्चे को कोरोना काल में मिलने वाले मिड डे मील का सूखा राशन नहीं मिला है। उक्त मामले को लेकर बीते गुरुवार को एमडीएम प्रभारी पप्पू कुमार विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत पर बारीकी से जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि एचएम के द्वारा अनियमितता बरती गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन पर उक्त एचएम पर कार्यवाही की जाएगी। वही कंचन देवी ने बताई की बीते गुरुवार को ग्रामीण के आवेदन पर एमडीएम प्रभारी विद्यालय पहुंचकर छात्र अभिभावकों से पूछताछ किया, पूछताछ के दौरान उक्त महिला ने बताई की महादलित परिवार के बच्चे को करीब 5 माह से सुखा राशन नहीं दिया गया है। जबकि उक्त विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राएं करीब 122 बताया जा रहा है। जिसमें एचएम स्वेता भारती के द्वारा करीब 80 छात्र छात्राओं को सूखा राशन दे दिया गया। लेकिन उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि करीब मात्र 32 बच्चे को सुखा राशन दिया गया है। बाकी राशन उनके द्वारा बेच दिया गया। जिसको लेकर महादलित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है।

 

Exit mobile version