Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना फेल, प्रखंड मुख्यालय मैं पानी के लिए मचा हाहाकार।

राजकमल कुमार /  खगड़िया

बेलदौर मुख्यालय में सीएम की महत्वकांक्षी योजनाएं हर घर नल का जल प्रखंड मुख्यालय में दम तोड़ रही है। प्रखंड मुख्यालय में पेयजल की गंभीर समस्या है, पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, और जिम्मेदार अधिकारी उदासीन है। मालूम हो कि बेलदौर मुख्यालय अवस्थित बने जल मीनार से करीब 1 माह से टोटी में पानी नहीं मिलने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। टोटी हाथी का दांत बना हुआ है, करीब 1 माह से पानी नहीं मिलने के कारण थाना परिवार में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हम लोगों करीब 1 माह से पानी नहीं मिला है, पानी यदि टोटी में आता भी है तो मात्र आधे घंटे के लिए, समय पर नहा नहीं सकते हैं। जिसको लेकर ड्यूटी करने में हम लोगों को परेशानी भुगतना पड़ता है।

चापाकल के पानी पिला रहने के कारण चापाकल पर हम लोग ना कपड़ा साफ सफाई करते हैं ना नहाते हैं ना खाना बनाते हैं। हम लोग कितना खरीद कर पानी खप्त करें। जबकि सरकार के द्वारा हर एक गली में नल जल का जाल बिछा दिया गया, सिर्फ दिखावे के लिए ।

 

Exit mobile version