Site icon Sabki Khabar

जेई मुकेश कुमार भारती अपहरण कांड में तीन अपराधियों को पुलिस ने 5 लाख कैश दो देसी कट्टा और कारतूस के साथ धर दबोचा।

बलराम कुमार शर्मा :-  सहरसा
बिहार में  आए दिन हत्या अपहरण कि मामला तेजी से बढ़ रहा है बिहार में हत्या  अपहरण जैसे मामला आम हो गया है हालांकि बिहार  के  प्रशासन क्राइम को रोकने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं क्राइम ग्राफ में  बिहार में 29 नंबर पर आ गया है।
 पुलिस प्रशासन की सजगता से  अपहरण कांड   में संलिप्त अपराधियों को वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत गिरफ्तार करने में सफल हुए सहरसा के पुलिस प्रशासन हाल ही में सहरसा – जेई मुकेश कुमार भारती के अपहरण कांड में पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी सफलता हासिल की है जहां जेई अपरण कांड में तीन और  अपराधियों की गिरफ्तारी की है अपराधियों के पास से 5 लाख रुपये, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त एक कार को भी जप्त किया है।

 

प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक सहरसा फोटो।

मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते चौबीस नवंबर को कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार भारती हर दिन की तरह अपने घर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा जा रहे थे उसी क्रम में इनका अपहरण कर लिया गया था और उनके परिवार वालों से फिरौती मांगी गई थी।

अपराधियों से जब कैश , देसी कट्टा और कारतूस फोटो।

एसपी ने बताया कि जेई के परिवार वालों ने डर से अपहरणकर्ताओं को फिरौती के 5 लाख रुपय भी दे दिए थे जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी भी तीन अन्य अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जेई अपहरण कांड में पुलिस ने अभी तक कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार की है।

गिरफ्तार अपराधी की फोटो ।

Exit mobile version