बुधवार को पंचायत सरकार भवन बेलदौर में सर्वे को लेकर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच बैठक हुआ। उक्त बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा ने किया। वही मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सेफ राजा, सीओ अमित कुमार, सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन, वार्ड सदस्य छब्बू शर्मा, आलोक कुमार, विजेंद्र शर्मा, नीलकमल शर्मा समेत पंचायत क्षेत्र के किसान मौजूद थे।
उक्त बैठक में गैरमजरूआ खास जमीन को सर्वे में नहीं लिया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वही वरीय पदाधिकारी के द्वारा मेरे गैरमजरूआ जमीन संबंधित प्रलोभन देकर जमीन का कागजात की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसान कागजात देने से कतरा रहे हैं। वही सीओ अमित कुमार ने बताया कि सरकार गैरमजरूआ आम जमीन पर सौ वर्षों से अधिक वर्षों तक बसे गांव वासियों को उसका अधिकार देकर समतामूलक समाज बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे में गैरमजरूआ खास जमीन को भी ले लिया जाएगा। जिस किसान के पास जो भी कागजात है उसे अंचल कार्यालय में जमा करें। आप का सर्वे किया जाएगा। जबकि बेलदौर अंचल में सर्वे हो रही है।