किसानों के विरुद्ध लाए गए काला कानून रद्द करने हेतु एवं दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलित किसानों के समर्थन में विशाल धरना ।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा :-
 रोसडा़ :- किसानों के विरुद्ध लाए गए किसान विरोधी काला कानून समाप्त कराने हेतु पूरे देश के किसान दिनांक 26 नवंबर 2020 संविधान दिवस के दिन से ही लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जिसके तहत किसानों ने राजधानी दिल्ली के घेराबंदी किए हुए हैं |भारत जैसे प्रजातांत्रिक देश में जहां अन्नदाता किसानों से बातचीत कर अब तक किसान विरोधी काला कानून वापस लेने चाहिए था, वही भारत सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार किए हुए है,उसी आलोक में आज सूबे बिहार में राज्यव्यापी एक दिवसीय प्रतिकार दिवस के माध्यम से काला किसान कानून निरस्त करने की मांग तेज की गई है ।

 

रोसड़ा प्रखंड के किसानों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया| कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय महावीरचौक से किसानों का जत्था जुलूस के शक्ल में ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्र के साथ भाकपा अंचल मंत्री अनिल महतो के नेतृत्व में महावीर चौक, सिनेमा चौक ,अनुमंडल कार्यालय होते हुए रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जुलूस में कार्यकर्ता किसान विरोधी काला कानून वापस लो ,किसान विरोधी नीतीश कुमार मुर्दाबाद ,कॉरपोरेट कृषि कानून रद्द करो ,आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 रद्द करो आदि के नारा लगा रहे थे| जूलूस प्रखंड कार्यालय रोसरा पहुंचकर धरना के रूप में बदल गया ,धरना सभा की अध्यक्षता रामबाबू यादव कर रहे थे|

वक्ताओं ने एक सिरे से नए कृषि कानून को खारिज करते हुए भारत सरकार को इसे तुरंत वापस लेने को कहा ,सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामचंद्र महतो ने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के लिए अहितकारी है इससे कॉर्पोरेट घरानों के हाथों किसानों के जमीन को बंधक लगाने जैसी बातें हैं ,जहां किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीद की कोई चर्चा नहीं है इसी तरह से भारतीय कृषि को निजी हाथों में देने की बु आ रही है |
धरना के माध्यम से पांच सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया| कार्यक्रम को सईद अंसारी ,राम बालक महतो ,सनातन कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह लालन , हरिकांत महतो, सलमान सिद्दीकी , रामबालक महतो ,अविनाश कुमार पिंटू , धर्मेंद्र कुमार महतो , रामबाबू राऊत ,मोहम्मद निसार, रामप्रकाश महतो ,लक्ष्मण पासवान,अमरनाथ भारती, लाल बहादुर पासवान, सलीक अहमद सिद्धकी, राम विनोद महतो, गौरव कुमार, रोमल यादव आदि ने संबोधित किया| मौके पर रामबदन ठाकुर ,सुरेश पासवान, रविंद्र कुमार महतो, कुरेशा खातून, रामचंद्र यादव, रामा पासवान, रामचंद्र  महतो, सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे|

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *