Site icon Sabki Khabar

30 वर्षीय युवक की हुई हत्या , थाना में नहीं हुई दर्ज प्राथमिकी आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर किया सड़क जाम।

राजकमल कुमार / खगड़िया
खगड़िया : बेलदौर :- बीते सोमवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र आलमनगर थाना अंतर्गत चमरू वासा के समीप बेलदौर थाना क्षेत्र निवासी उमेश मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को हत्या कर पुल के समीप फेंक दिया था। मालूम हो कि युवक की हत्या के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर नाराज परिजनों ने बीते सोमवार की संध्या करीब 7 बजे सकरोहर गांव के मुख्य चौराहे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। इससे बेलदौर आलमनगर सड़क पर 2 घंटे तक आवाजाही ठप हो गई, जिससे दोनों तरफ से करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ी जाम में फस गई। परिजनों ने आलमनगर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। सड़क जाम की जानकारी पर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने एएसआई कृष्ण कुमार सिंह को जाम स्थल पर भेजा। समझ बूझ कर उक्त पदाधिकारी ने सड़क का जाम को तोरवाया।
वही बेलदौर थाना अध्यक्ष ने आलमनगर थाना से बात कर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए परिजनों को बेलदौर पुलिस के साथ संबंधित थाना अध्यक्ष भेज दिया गया। परिजनों ने आलमनगर थाना को आवेदन दिया। आवेदन में वर्णित है कि मेरा पुत्र सुमित कुमार लगभग संध्या के 7 बजे को खाबो मिस्त्री के यहां पैसे की मांग करने के लिए गया था, बहुत देर बीत जाने के बाद मृतक के भाई रितेश कुमार ने अपने मोबाइल से खाबो मिस्त्री को सूचना दिया कि मेरा भाई अभी तक घर नहीं आया है।

 

वही खाबो मिस्त्री ने उनके भाई को बताया कि तुम्हारा भाई अभी तुरंत मेरे यहां से निकला है। जब उनके छोटे भाई अपने बड़े भाई से मोबाइल के माध्यम से बातचीत किया तो उनका भाई भी बताया कि घर आ रहे हैं। वही करीब आधे घंटे बीत जाने के बाद फिर उनका भाई ने अपने बड़े भाई को मोबाइल से बातचीत किया सुमित बोला कि गांव के बाल कृष्ण यादव, रामू यादव समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति रोक रखा है। इतने में ही मेरा भाई का मोबाइल बंद हो गया। जब सुबह हुआ तो आलमनगर थाना क्षेत्र से उनके परिजनों को सूचना मिला की सुमित का शव पुल के समीप फेका हुआ है। आनन-फानन में उनके परिजनों ने उक्त स्थल पर पहुंच कर अपने घर के सदस्यों को पहचाने।

 

Exit mobile version