बेलदौर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को पत्नी के द्वारा पति की हत्या कर देने कि मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले को लेकर बेलदौर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया। उक्त मामले में हत्यारनी पत्नी को बेलदौर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में मृतक के के छोटा पुत्र नीरोज कुमार ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला सारी जानकारी बताएं।
सूचक नीरज कुमार ने आवेदन में लिखा है कि मैं अपने बड़े भाई धीरज कुमार के साथ रहकर भागलपुर में पढ़ाई करता हूं। मेरे पड़ोसी के द्वारा 4 बजे सूचना मिला की तुम्हारा पिताजी का हत्या हो गया है। सूचना पाकर पढ़ाई लिखाई छोड़ कर घर चले आए, जब अपने घर वापस आया तो अपने पिता को मृत पाया। जब मैं पहले भागलपुर से अपने घर आते थे तो मेरी सौतेली मा कंचन देवी के पक्ष में गांव के ही रविंद्र शर्मा के पुत्र इंद्रजीत शर्मा एवं पलट शर्मा के पुत्र राबो शर्मा मेरे पक्ष लेकर झगड़ा करते रहता था। इंद्रजीत शर्मा एवं राबो शर्मा दोनों अपराधी प्रवृत्ति का लड़का है। यह तीनों व्यक्ति मिलकर मेरे पिताजी के हत्या किया। इंद्रजीत शर्मा से मेरी सौतेली मां को अवैध संबंध था। जिस कारण मेरे पिता की हत्या तीनों मिलकर किया है। उक्त मामले में पुलिस ने नीरोज के सौतेली मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।