Site icon Sabki Khabar

पत्नी ने अपने ही पति को कर दिया हत्या, साक्ष्य मिटाने की कर रही थी प्रयास पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

बेलदौर थाना क्षेत्र में पनसलवा गांव में घटीत निर्मम हत्या की खबर सुनकर गोगरी डीएसपी पीके झा महिला थाना अध्यक्ष के जे एस आई सांता सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर बेलदौर थाना आए। मालूम हो कि सोमवार को बेलदौर थाना अध्यक्ष को सूचना मिला की पत्नी ही अपने पति को हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन शव को छुपा नहीं सका, घर में गड्ढा खोदा का खुदा ही रह गया, तब तक में मृतक के पत्नी बेलदौर थाना अध्यक्ष को उक्त बात की सूचना दिया कि मेरी पति का हत्या हो चुका है।

उक्त बात की खबर सुनकर गोगरी डीएसपी पीके झा घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से ग्रामीणों से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ज्ञानी शर्मा की हत्या उनके चौथे पत्नी कंचन देवी नींद का टेबलेट खिलाकर धारदार हथियार से हत्या कर दिया है। तब गोगरी डीएसपी बेलदौर थाना आए, जहां महिला थाना के जेएसआई शांता सुमन ने हत्यारनी महिला से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि हम जीविका में सीएम पद पर कार्यरत हूं। मेरे समूह में 13 समूह चल रहा है, तेरे समूह से हम करीब 15 लाख उठाए थे जो मेरा पति उसे गमन कर दिया। उक्त बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच शनिवार को मारपीट की घटना घटी थी। उक्त मारपीट की घटना में ही मारने और मरने की बात हो रही थी।

इसी पर आक्रोश में आकर उनके चौथी पत्नी कंचन देवी ने 5 टेबलेट नींद का लाकर खिला दिया, सोया हुआ अवस्था में हम अपने पति को हत्या किए। हत्या कर पहले गेहूं वाला ड्रम में गेहूं खाली कर ड्रम में रखने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहा, तब उन्होंने अपने से ही पलंग को खोलकर हटा दीया, तब हत्यारनी ने अपने से कुदाल लेकर गड्ढे तक खोद दिया, मोटा ताजा रहने के कारण उक्त गड्ढे में नहीं दे सका जिस कारण उक्त महिला अपने से ही थाना पहुंचकर पुलिस को अपने घर पर भेजें। तब तक में बेलदौर थाना अध्यक्ष ग्रामीणों से पूछताछ कर उसे थाना से ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त महिला ने बताई की मेरा पति का चरित्र खराब था। मुझे बहला-फुसलाकर पूर्णिया जिला के कंकलहा है, गांव से 2012 ईस्वी में 15 वर्ष में ही लेकर फरार हो गया, तब हम से शादी किया, मेरा शादी होने के बाद मुझे दो लड़की हुई, एक लड़की 8 वर्षीय शालिनी कुमारी 3 वर्षीय लवली कुमारी हैं।

आगे उन्होंने बताया कि मृतक के पहली पत्नी का दो पुत्र को हम पढ़ाई लिखाई किए हैं, मेरा पति कामचोर था। काम करने से भागते थे, वह कुछ दिन पहले प्रदेश चला गया, प्रदेश से मृतक दीपावली के बाद अपने घर आया, तब से उक्त महिला के साथ जिविका की महिलाओं ने पैसे की मांग करने लगी, जब पैसे की मांग हत्यारनी पत्नी अपने पति से करते थे तो दोनों के बीच मारपीट की घटना हो जाती, तब आक्रोश में आकर मैं अपने पति का हत्या किया हूं।

 

Exit mobile version