कन्हैया कुमार:- रिपोर्टर
सेवा का रूप भले अलग हो लेकिन मंजिल एक ही है सिर्फ सेवा , आज भी इस पृथ्वी पर एैसे एैसे महान पुरुष हैं जो सिर्फ वो सिर्फ सेवा पर विश्वास करते हैं ऐसे ही एक मामला सामने आया है।
Samastipur :- जिले के वारिसनगर में आज अनुकूल हर्वलस इलेक्ट्रोपैथी का आयोजन किया गया।
बता दें कि डॉक्टर बी.एस. झा के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें 260 लोगों को निःशुल्क जांच किया गया साथ ही निःशुल्क दवा भी दी गई।
डॉक्टर मो० जी० रब्बानी ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी उपचारो के द्वारा लोगों का ईलाज किया जा रहा है आज शिविर में सबसे ज्यादा पेसेंट डायबिटीज और गठिया से ग्रसित पेसेंट आया निःशुल्क उन्हें जांच किया गया साथ ही कुछ दवाइयां भी दी गई है।
साथ उन्होंने ये भी कहा कि हर महीना चार शिविर लगाते हैं और निःशुल्क लोगों को सेवा करते हैं।
डॉक्टर साहब ने कहा कि लोगों को सेवा कर मन को सकून मिलता है ।
इस मौके पर डॉक्टर बी.एस. झा, डॉक्टर प्रेम अनुकूल उपस्थित थे।
Leave a Reply