Site icon Sabki Khabar

मुखिया पति के मौत के बाद घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे सहित कई अन्य सामान बरामद की, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-
खगड़िया : बेलदौर :- चोढली पंचायत के मुखिया  पति मो० कौसर के मौत की खबर सुनकर प्रशासनिक मेहकावे में सनसनी फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार को गोगरी डीएसपी पीके झा अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर मृतक परिजनों से मिले। मृतक परिजनों से मिलकर गोगरी डीएसपी पीके झा, जिस जगह मुखिया प्रतिनिधि को गोली मारा गया था। उक्त स्थल पर अपने शो दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी लिए।

 

घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी फोटो।

तब उन्होंने मिन्नत नगर तरोना पहुंचे घटनास्थल पर जैसे ही डीएसपी पहुंचे कि दो गोली का खोखा एक गोली का चिपका हुआ गोली बरामद किए, तब ग्रामीणों से पूछताछ किया कि घटना का कारण क्या है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद बिल्ला के जमीन होकर मोहम्मद इरफान के घर तक पंचायत समिति के फंद से सड़क बनाने की बात हो रही थी। तब उक्त गांव के तमाम जनप्रतिनिधि बीते 22 ,11, 2020 को रास्ते का मापी कर रास्ते निकाला। इसी बात को लेकर मोहम्मद बिल्ला के पत्नी ने नापी जोखि किया हुआ। किला खुट्टा को उखाड़ फेंका, इसी बात को लेकर पंचायत हो रही थी। करीब 8 मिनट तक सभी जनप्रतिनिधि बातचीत किए, तब तक में अपराधियों ने गोलियों की तर तराहट से भगदड़ मचा दिया। ग्रामीणों ने देखा कि मुखिया प्रतिनिधि को गोली लगी हुई है।

 

घटनास्थल  से बरामद खोखा को दिखाते पुलिसकर्मी फोटो।

आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी बेलदौर आए, खगरिया ले जाने के क्रम में खगड़िया हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त गांव में मुख्य प्रतिनिधि के मौत हो जाने के बाद किसी भी ग्रामीणों के यहां चूल्हा चौकी तक नहीं जल पाया, सभी ग्रामीण मायूस हैं। यह मुखिया प्रतिनिधि ग्रामीणों के लिए हर एक काम करने के लिए तत्पर रहते थे, आज उनकी मौत हो जाने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

Exit mobile version