अत्यंत कुमार / रोसड़ा :-
वर्तमान सरकार देश को निजीकरण के तरफ धकेल रही है ,जहां प्रजातांत्रिक देश में उत्पादन के सभी साधनों पर राज्य का अधिकार होना चाहिए आज वर्तमान सरकार इसे निजीकरण के तरफ धकेल रही है इन्हीं के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान पर देश के मजदूर संगठन, ट्रेड यूनियनों ने किया था| इसके तहत रोसड़ा में भी विभिन्न ट्रेड यूनियन ,आशा कार्यकर्ता ,ममता कार्यकर्ता तथा वामपंथी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया आंदोलन के दौरान रोसडा़ के सभी बैंक तथा सरकारी संस्थान बंद रहे |
सभी कार्यकर्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय, महावीर चौक रोसड़ा से जुलूस के शक्ल में कॉ रोमल यादव के नेतृत्व में मजदूर विरोधी सरकार वापस जाओ ,निजीकरण करना बंद करो ,किसान विरोधी बिल वापस लो का नारा लगाते हुए सेंट्रल बैंक रजिस्ट्री ऑफिस ,पोस्ट ऑफिस होते हुए गांधी चौक पहुंचा ,जहां लगभग एक घंटा तक बेगूसराय रोसडा़ पथ जाम रहा एवं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया|
तत्पश्चात जुलूस प्रखंड कार्यालय रोसडा़ पहुंचा जहां जुलूस प्रतिरोध सभा में बदल गया प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता रामप्रकाश महतो ने किया |सभी वक्ताओं ने एक सिरे से सरकार के श्रम विरोधी कानून ,किसान विरोधी बिल ,रेल, बीमा, रक्षा आदि क्षेत्रों का निजीकरण को खारिज करते हुए सरकार की घोर भर्त्सना की एवं इसे जल्द वापस लेने को कहा |उनके प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन ,आंगनवाड़ी ,आशा ,ममता आदि को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग प्रमुख था |
सभा को भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, सईद अंसारी सीपीएम के ध्रुव कांत राय ,माले कार्यकर्ता मनोज कुमार मुरारी यादव सुरेश आजाद ,सीएफटूआई अजीत मिश्रा ,आनंद झा ,अरविंद पोद्दार,छात्रनेता कुमार गौरव, मो. नबाब आदि ने संबोधित किया | कार्यक्रम में पीयूष कुमार सिंह, अहिल्या देवी ,शिवकुमारी ,धुरनी देवी ,नीलम ,मंजू ,सागर देवी ,उषा देवी ,मीरा देवी ,सरिता देवी, सुरेश दास , लाल बहादुर पासवान, रामचंद्र यादव, राजकुमार साह ,धर्मेंद्र महतो शिवकुमारी ,निर्मला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे|