वाहन जांच के दौरान चार वाहन चालकों से वसूली गई जुर्माना।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

अगर आप बाईक से कहीं जा रहे हैं और रास्ते में अचानक पुलिस के जवान दिखाई दे तो अक्सर व्यक्तियों की हालत ऐसी हो जाती है। जैसे सामने में अचानक शेर या सांप आ जाती है। जैसे सामने अचानक शेर या सांप आ गया है, धड़कनें बढ़ जाती है, चेहरे पर पसीना आ जाती है, दिमाग में तुरंत विचार आता है कि गाड़ी छोड़कर या फिर वापस मोड़ कर भाग निकले। खासकर यह हालात तब होती है जब पास में गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है तो ऐसी स्थिति तब हो जाती है। इसी कड़ी में बेलदौर पुलिस बेलदौर बाजार में सघन वाहन जांच किया।वाहन जांच के दौरान दर्जनभर मोटरसाइकिल चालकों का कागजात जांच किया गया।

जिसमें चार बाईक सवार युवक का का कागजात चुस्त-दुरुस्त नहीं रहने के कारण चारों वाहन चालकों से एक-एक हजारों रुपए का चालान काटा गया। मौके पर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह वाहन जांच में शामिल थे। मालूम हो कि जब वाहन जांच पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे तो उस वक्त वाहन चालकों को दिशा निर्देश दे रहे थे कि जो भी व्यक्ति बाईक चलाते हैं तो उसे मास्क के पहनना अनिवार्य है। नहीं तो बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर दो हजार की जुर्माना की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *