बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी चरम सीमा पर है। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के फरैबा वासा के डीलर प्रिया भारती के द्वारा राशन किरासन में कम नाप तोल किया जा रहा है। शिकायत करने पर डीलर प्रिया भारती कहते हैं कि जाओ जहां जाना है जाओ सभी वरीय पदाधिकारी मेरे पैकेट में है।
मालूम हो कि फरैबा वासा निवासी काला देवी ने बताई की हर एक माह उक्त डीलर के द्वारा 19 किलो चावल 14 किलो गेहूं दिया जा रहा था। पहले जो ग्रामीण को राशन किरासन देते थे सही दिया करते थे। लेकिन उनके मनमानी के कारण हर एक यूनिट पर 1 किलो गेहूं 1 किलो चावल काट लिया जाता।
इसी तरह गाड़ो देवी, विमला देवी, गायत्री देवी ने बताई की दीपावली छठ खत्म हो चुका ना दीपावली में केरोसिन तेल दिया गया ना छठ पूजा में राशन दिया गया। हम लोगों का राशन किरासन हर एक माह उक्त डीलर के द्वारा बेच दिया जाता हैं। यदि इसकी शिकायत डीलर को करते हैं तो धमकी भरी शब्दों में कहता है कि जहां जाना है जाओ वहां मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।
वही डीलर प्रिया भारती ने बताई की मेरे क्षेत्र का ग्रामीणों को हर एक माह राशन किरासन देते हैं। कुछ ऐसे ग्रामीण हैं उसका कहना होता है कि मुझे हर एक माह एक कुटल चावल 1 कुंटल गेहूं चाहिए नहीं तो हम लोग आपके ऊपर गेहूं चावल बेचने का आरोप लगाकर अनुज्ञप्ति रद्द करवा देंगे। वही ग्रामीणों ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष को सूचना दिया कि डीलर के द्वारा राशन किरासन कम दिया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर डीलर के यहां पहुंचकर जांच पड़ताल किए।