मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत जद्दू वासा गांव सड़क का निर्माण का शुभारंभ किया गया। उक्त सड़क का शुभारंभ बोबील पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। उक्त सड़क का लंबाई 3 किलोमीटर तक रहेगा, उक्त सड़क का निर्माण बलुवा रोड से होते हुए जद्दू वासा गांव होते हुए हरिजन स्कूल बोबील तक किया जाएगा। उक्त सड़क का प्रकालित राशि करीब दो करोड़ बेरासी लाख 60 रूपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।
उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के तहत किया जा रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार, ग्रामीण शंकर सहनी, दामोदर पासवान, विनोद पासवान, दिनेश शर्मा, महेंद्र चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार, पिंकू पासवान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीण शंकर सहनी ने बताया कि उक्त सड़क करीब 73 वर्षों से जस के तस पड़ा हुआ है। जबकि भारत की आजादी होना करीब 73 वर्ष हो चुका, लेकिन अभी तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया गया था। हम लोगों को बाढ़ एव बारिश के समय में चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यदि मेरे गांव में किसी महिला को प्रसव कराने के लिए पीएचसी ले जाना पड़ता था तो हम लोगों को खटिया के सहारे बलवा सड़क तक ले जाते थे, तब वहां से एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी पहुंचते थे। हम लोगों को सड़क नहीं रहने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
आज सड़क निर्माण होने से मेरे गांव के करीब पांच सौ अवादी में खुशी की माहौल बना हुआ है। यदि मेरे गांव में रात विरात आगजनी की घटना हो जाती थी तो बड़े-बड़े दमकल उक्त स्थल पर नहीं पहुंच पाता था, तब तक में चार से 5 घर जलकर स्वाहा हो जाते थे।