बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से घर मे लगी आग, लाखों की समान जलकर हुआ राख।

राजकमल कुमार /खगड़िया :-

बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत अंतर्गत बीते रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से प्रमोद यादव के घर में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाए। जानकारी के मुताबिक पचौत पंचायत के वार्ड नंबर 4 मुरली गांव मैं बीते शनिवार को मध्य रात्रि बिजली की शॉर्ट सर्किट हो गई।

जिससे चिंगारी गिरने पर प्रमोद यादव के बने फुस के घर से आग की लपेटा उठा, धीरे धीरे आग इतना उठने लगा कि बगल के हरबोल यादव, अवधेश यादव, कामेश्वर यादव, सुशील यादव, राजकिशोर यादव, ब्रज भूषण यादव, शुबी यादव, सुधीर यादव, रुधिर यादव, सिकंदर यादव, मुकेश यादव, सौरव यादव एवं गुलशन यादव का घर जलकर स्वाहा हो गया।

इस संबंध में मुरली गांव निवासी सुबी यादव ने बताया कि बीते शनिवार को उसराहा से ढाई लाख रुपया किसान को वितरण करने के लिए लाए थे, उक्त व्यक्ति महेशखूंट गांव निवासी बबलू यादव जो उसराहा चौकी के समीप दूध महने का कार्य करते हैं। उसी व्यक्ति से किसान को पैसे देने के लिए ढाई लाख रुपया लिया, आगे उन्होंने बताया कि मेरे घर में 10 कुंटल चावल, 8 कुंटल गेहूं ,20 कुंटल मवेशी का चारा समेत घर में रखे कपड़ा, लत्ता, जेवर, जेवरात सभी जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 लाख से ऊपर समान क्षतिग्रस्त हो गया।

मालूम हो कि जब उक्त गांव में आगजनी की घटना घटी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को दिया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने अग्नि सामान्य कर्मी को आग बुझाने के लिए उक्त स्थल पर भेज दिए। लेकिन तब तक में ग्रामीण आग पर काबू पाए।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने अंचला अधिकारी अमित कुमार को दिया। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाएं। सरकार द्वारा मिलने वाले आपदा सहायता कार्यालय से सहायता राशि दी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *