Site icon Sabki Khabar

पीएचसी में गर्भवती महिलाओं को एनएससी जांच किया गया।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर पीएचसी में माह के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का एनएससी जांच किया जाता है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत करीब डेढ़ सौ महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पीएचसी में सोमवार को किया गया। इसमें करीब डेढ़ सौ महिला जांच करवाई। उपस्थित महिलाओं के वजन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी, कोरोना आदि की जांच की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया कि एनिमीक महिलाओं को अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जी, कलेजी घी आदि सेवन करने, सहजन भोजन करने कम से कम 2 घंटे आराम करने संस्थागत प्रसव कराने की सलाह दी। शिविर में एनीमिक गर्भवती महिलाओं को निश्चित अंतराल पर जांच-पड़ताल कराने आयरन  गोली के अतिरिक्त अपने भोजन में नोनी, सहजन की पत्तियां, मांस, मछली, दूध घी आदि सेवा करना चाहिए।

मौके पर डॉक्टर बृजेश कुमार, डॉक्टर केदार कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार, एनएम नेहा कुमारी, राजश्री, आशा फेसलेटर नूतन कुमारी, उषा कुमारी, एलटी रजनीश कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि डॉ केदार रजक करीब 200 महिलाओं का कोरोना जांच किए।

 

Exit mobile version