अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर:दशहरे की समाप्ति के बाद अब छठ पूजा नजदीक आ गया है ,लेकिन अब तक घाटों की साफ सफाई शुरू नही की गई है,जिससे छठ व्रत करने वाले लोगों को चिंता सताने लगी है,चार दिवसीय पवित्रता ,निष्ठा ,संयम और श्रद्धा के इस महापर्व को लेकर नदी घाटों एवं पोखर के घाटों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है,अगर बात करे रोसड़ा की तो शहर से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के सीधी घाट सहित पूल घाट,बालू घाट,गोल घाट व बाबा घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।
छठ पर्व में अब काफी कम समय बचे है ऐसे में शहरी छेत्र में अवस्थित नदी घाटों पर पसरे कूड़ा कचरा ब गंदगी को लेकर लोगों में चिंता वयाप्त है,शहर के प्रमुख छठ घाट सीढ़ी घाट की बदहाली का आलम यह है कि सम्पूर्ण सीढ़ी घाट गंदगी से पटी है,कूड़े कचरे ब गंदगी के अलावे हाल ही में नदी के जलस्तर में विर्द्धि होने और फिर पानी के घटने के पश्चात सीढ़ियों पर फैल चुका कीचड़ अभी पसरा हुआ है,सीढ़ी घाट से सटे दक्षिण का घाट भी गंदगी से पटा हुआ है,यह घाट शहर का प्रमुख घाट माना जाता है,सबसे खास बात है कि यह घाट बड़े छेत्र में फैला हुआ है ।