Site icon Sabki Khabar

दो लोगों को जहरीला सांप काट लिया, ईलाज के लिए पहुँचे अस्पताल।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र मे अलग -अलग गांवो से सर्प कटी की दो मरीज बेलदौर पीएससी इलाज के लिए पहुंचे।बेलदौर के स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 21के सहदेव तांती के 40 वर्षीय पुत्र शंकर तांती को जलीय जीव दाहिने पैर के पंजा पर काट लिया। परिजनों के  द्वारा बेलदौर पीएचसी लाये डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया। वहीं तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 14 के कोहवा वासा गांव निवासी के रामप्रवेश शर्मा के 5 वर्षीय पुत्री अंसा कुमारी को दिन के दो बजे घर पर खेल रही थी इसी दौरान दाहिने हाथ के कनिष्का अंगुली मे सांप काट लिया । ग्रामीणों की माने तो उक्त व्यक्ति अपने 5 वर्षीय पुत्री को  झाड़-फूंक करवाया जा रहा था।

स्थिति बिगड़ने पर बेलदौर पीएचसी लाये ।जहाँ उक्त बच्ची की हालत गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। लेकिन परिजन की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भगवान बंन कर अथक प्रयास किया प्रयास बने डॉक्टरों का कार्य सफल रहा। मौके पर पहुंचे बेला नवादा पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड सचिव शशि शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अनु प्रवीण डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया।

 

Exit mobile version