बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 में राजधानी पटना से लेकर दरभंगा तक कई प्रत्याशी चुनावी दौरान रहे अपराधिक निशाने पर। अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहा है वहीं लगातार विभिन्न दल के प्रत्याशी अपराधिक निशाने दरभंगा हायाघाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 84 से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं बताया जा रहा है देर रात्रि रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू से अपनी चुनावी सभा कर लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह पर गोली चलाकरनजानलेवा हमला कर दिया जिसमें रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गोली लग गया।
बताया जा रहा है निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह और चिंटू सिंह को गोली लगी है जिसे रविंद्र नाथ सिंह और चिंटू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है वहीं पर इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटे हुए हैं।
हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को चुनाव होना है तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में हायाघाट विधानसभा मैं भी चुनाव होना है जहां से रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है।