मोटरसाइकिल एवं टेंपो के आमने सामने भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार युवक समेत तीन व्यक्ति घायल हो गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के आशा टोल वासा निवासी वकील सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अवधेश शर्मा चित् नारायण शर्मा के 36 वर्षीय पुत्र अमर कुमार मोटरसाइकिल से सवार होकर गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम देखने के लिए आ रहा था। इसी दौरान बेलदौर से जा रहे टेंपो गाड़ी ने बेलदौर जीरो माइल पीडब्ल्यूडी पथ के अमूल पब्लिक स्कूल के समीप टेंपो चालक ने साइकिल सवार युवक को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल के आमने-सामने ठोकर मार दिया। जिस कारण 40 वर्षीय अवधेश शर्मा का बाया पैर के घुटना के समीप गंभीर चोट आई।
जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वही मोटरसाइकिल सवार युवक के पीछे बैठे अमर कुमार को मामूली सी चोट लगी, टेंपो पर बैठे बसनवारा गांव के खुशबू कुमारी अपने मायके से ससुराल पनसलवा जा रहे थे। उक्त लड़की को भी गंभीर चोट आई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चल रहा है। उक्त घटना शनिवार को करीब बारह बजे घटीत हुआ।