राजा कुमार / हसनपुर
माँ भवानी श्रृगलय एवं जेनरल स्टोर का हुआ शुभारंभ। समस्तीपुर जिले के
हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा गुदामचौक स्थित मां भवनी श्रृगलय एवं जेनरल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। बदलते परिवेश के साथ लोगों की अनंत आवश्यकताएं होती जा रही जिसे देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग बढ रही।
लोगों को आसानी से आवश्यकता की सामान उपलब्ध हो इसको लेकर मां भगवती जनरल स्टोर का शुभारंभ किया गया। स्टोर के संचालक ने जानकारी देते हुए कहा क्षेत्र के लोगों को आवश्यकता के अनुसार अच्छे कंपनियों का सामान यहां उपलब्ध होगा और कंपनी के द्वारा तय दामों पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जनरल स्टोर के शुभारंभ की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे