Site icon Sabki Khabar

अज्ञात अपराधी ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया।

राजेश कुमार रौशन  :- बिथान
Samastipur :  बिथान थाना क्षेत्र के सुखासन ढाला से पूरब करबि 500 गज की दूरी पर वॉटर वेज बाँध पर देर रात्री में एक युवक को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के उपरांत मृतक की लाश को घसीट कर बाँध के बगल में पूर्वी लाल तांती पिता सुवि तांती के गाछी में  लाश को फेंक दिया। सुबह  शौच करने गए लोगों ने शव को देखा।ग्रामीणों द्वारा  हत्या की जानकारी बिथान थाने को दी गई घटना की जानकारी लोगों मिलते ही जंगल  में लगे आग की तरह  इलाके  फैल गई ।

मृतक कि पहचान सलहाचंदन गाँव के लखन मुखिया के 27 वर्षिय पुत्र कुंदन मुखिया के रूप में की गई अज्ञात अपराधी ने कुंदन मुखिया को सर में गोली मारी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है।मृतक पेशा से ट्रेक्टर ड्राइबर था।परिजनों का कहना है कि मृतक से  संध्या 6:20 बजे आखरी बातचीत हुई।उसके बाद मोबाइल बंद बता रहा था। मृतक  का बड़ा भाई ने बताया कि कुंदन मुखिया घर से सुबह प्रत्येक दिन गाड़ी चलाने के लिए फुलतोरा घाट 4 किलोमीटर पैदल जाया करता था । शाम को घर वापस आ जाया करता था।उसी क्रम में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधी ने घटना का अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार एसआई सकलदीप प्रसाद एएसआई मनीष कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर  छानबीन में जुट गए

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया गया पुलिस अपराधी की पहचान में जुट गई है वहीं लोगों द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर भी काफी चर्चा की गई।जिस पर थानाध्यक्ष ने लोगों अस्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा। पश्चात लाश को कब्जा में लेकर अंतिम परीक्षण हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।मौके पर सोहम पंचायत के मुखिया पति समाज सेवी सुनील कुमार यादव ,सलाह चंदन पंचायत के प0 स0 स0 जय कुमार मुखिया,लक्ष्मी कुमार नीराला ,मुकेश सिंह, ललित यादव समेत सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।

Exit mobile version