अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में गोरखपुर के सांसद सह भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र रोसड़ा पहुँचे और जनसभा को संबोधित किया।
रोसड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार के चुनावी सभा के दौरान रवि किशन ने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में पहले बिहार में जंगलराज था लोगों को डर लगता था ।
उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पहले हम जब सिनेमा शूटिंग करने के लिए आए थे तो कुछ लोगों ने कहा कि हिरोइन को गाड़ी से बाहर नही निकालो किडनैप हो जायेगा।
जब नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने तो जंगलराज को साफ किये सांसद रवि किशन ने लोजपा पर भी निशाना साधा कहा लोजपा पार्टी वोट कटवा पार्टी हैं। साबधान रहे । सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने फिल्मी डायलॉग जिंदगी झंड बा फिर लोजपा घमंड बा, जैसे डायलॉग के माध्यम से लोगों को जारूक किया, अंत में उन्होंने लोगों को भोजपुरी फिल्मी के गाने सुनाय हो गई बा प्यार ओढ़निया वाली से जैसे कई गाने की लाईन सुनाया।
वही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी गरीब मजदूर एवं वृद्धा पेंशन जैसे योजनाएं का लाभ डारेक्ट खाता में भेजे।