अत्यंत कुमार / रोसड़ा :-
समस्तीपुर:विधानसभा चुनाव के दुसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कार्य जोरों पर हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के भिरहा में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने एक जनसभा को संबोधित किया.जहां पर उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण राज और उनके छोटे भाई को भारी से भारी बहुमत देकर विजयी बनाने का अपील किया. यहाँ 3 नवम्बर को चुनाव होना है. चिराग पासवान ने अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आये.उन्होंने सात निश्चय के तहत गली नाली योजना, नल जल, शराबबंदी और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर नीतीश कुमार पर अटैक किया. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से बताया कि अगर लोक जनशक्ति पार्टी की सरकार बिहार में बनती है तो सात निश्चय जैसे तमाम कार्यों की जांच होगी और नीतीश कुमार सलाखों के पीछे जाएंगे. चिराग पासवान ने मंच से बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा लगाया. वहीँ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करते हुए भी नजर आए. उन्होंने बताया कि आपके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ बोला कि सात निश्चय के तहत हर घर में जल, हर गली में नली और हर रास्ता बन गया है. इसमें भरपूर भ्रष्टाचार है. वहीँ शराबबंदी पूर्ण रूप से विफल है. शराब अब लोगों को होम डिलीवरी में मिल जा रही है. वही नल जल योजना में व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है. अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम इस सारी योजनाओं का जांच कराएंगे और नीतीश कुमार को जेल भिजवाने का काम करेंगे
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में दुर्गा पूजा को लेकर जो घटना हुई है बहुत निदनीय हैं सनातन धर्म के सबसे बड़ा पूजा हैं हर साल दुर्गा पूजा होता हैं और विषर्जन भी होता है लोजपा की सरकार बना तो सबसे मुंगेर घटना को जांच किया जायेग।
चिराग पासवान ने ये भी कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है बिहार मैं भी सीता मैया की भव्य मंदिर की निर्माण किया जाएगा बिहार में जितने भी पर्यटक स्थल है सभी को निर्माण किया जाएगा जिससे पर्यटक स्थल पर लोगों की आवाज आई होगी और लोगों को रोजी रोजगार मिलेगा।
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जब मैं सांसद बना और कैबिनेट की पहली बैठक के भाषण के दौरान समस्तीपुर में बंद जुट मिल को लेकर आवाज उठाया आज जुट मिल चालू हो गया है।
मेरे बड़े भाई कृष राज को भी आप लोग अपना आशीर्वाद दे सबसे पहले रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए काम करेंगे।