अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :- रोसड़ा
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ने में लगा हुआ है बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत रोसड़ा, गोविंदपुर, भिरहा, में लोगों से सम्पर्क बना रहे हैं।
वैसे रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी कई दिग्गज प्रत्याशी चुनावी मैदान में है रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार जनता के मन मिजाज बदले हुए हैं इस बार के चुनाव में अधिकांश बाहरी प्रत्याशी होने के कारण इस बार स्थानीय प्रत्याशी के तरफ जनता का रुझान बढ़ रहा है।
हालांकि इस बार चुनावी हवा को परखना मुश्किल है पब्लिक के मन में प्रत्याशी को लेकर भी बड़ी सवाल खड़ा है अधिक जगह देखा गया है बाहर से आए प्रत्याशी हैं तो कुछ लोकल प्रत्याशी अपनी किस्मत निर्दलीय से अजमा रहे हैं।