Site icon Sabki Khabar

हसनपुर में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के जनसभा में लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा।

राजा कुमार :- रिपोर्टर
* प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का भाषण सुनने के लिए लोगों का लगा था भीड़।
* सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार।
समस्तीपुर :   हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सह बड़े भाई तेजप्रताप यादव के समर्थन में आज तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में दस लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। नौकरी के लिए छात्र फार्म भरेंगे,तो उसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। वृद्धा पेंशन चार सौ से  बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया जाएगा। जीविका,आगनबाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय दो गुणा कर दिया जाएगा।

नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान दिया जाएगा। घोषणाओं के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधाना शुरू किया। तेजस्वी ने कहा कि 15 साल तक नीतीश कुमार ने बिहार को ठगने का काम किया। सृजन सहित कई घोटाले हुए। आज बिहार में किसी विभाग में बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम नहीं होता है। हमारी सरकार सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेगी।

 

इधर  प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में काफी भीड़ जुटी। तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए लोग कुर्सी पर खड़े हो गए। इस कारण सभास्थल पर कई कुर्सियां टूट गई।
इधर मंच पर खड़े होकर तेजस्वी यादव ने जनता को प्रणाम किया और महागठबंधन राजद समर्थित उम्मीदवार तेजप्रताप यादव को समर्थन देने की अपील करते हुए रवाना हो गए।

Exit mobile version