Site icon Sabki Khabar

हसनपुर विधानसभा में तीर और लालटेन आमने सामने।

* हसनपुर विधानसभा से  चार दिग्गज नेता है चुनावी मैदान में।

* दो दिग्गज में आमने सामने।

राजा कुमार : – राजनीतिक तक / हसनपुर  :- रिपोर्टर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर  जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता से जुड़ रहे हैं  राजनीतिक दल के सभी  प्रत्याशी जैसे ही चुनाव के तारिक नजदिक आ रहा है वैसे ही प्रचार प्रसार में तेजी देखने को मिल रहा है।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में  अब   सभी प्रतियाशी लोगों से जनसंपर्क अभियान के तहत मिलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैं । हसनपुर से  चार बड़े पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
बताया जा रहा है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में इस  बार किसी भी पार्टी के  प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए एडी चोटी एक करना होगा क्योंकि  कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं ।ऐैसे में  देखा जाए तो एक तरफ  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव हसनपुर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं । जिस तरह से  तेज प्रताप चुनावी मैदान में मेहनत कर रहे हैं   लोगों की रुझान तेज के तरफ बढ़ते नजर आ रहा है।

वही जदयू से लगातार दो पंचवर्षीय लगातार राजकुमार राय हसनपुर विधानसभा सीट पर  जीत दर्ज किया था बतौर विधायक के रूप में काम भी किए इस बार भी चुनावी मैदान में है ।
जन अधिकार पार्टी से  अर्जुन प्रसाद यादव  हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में पूरी दमखम लगाए हुए हैं बताया जा रहा अर्जुन प्रसाद यादव   पिछले बार भी चुनावी मैदान में  थे।
वही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतियाशी मनीष कुमार सहनी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है मनीष कुमार सहनी पहले बार विधानसभा चुनावी मैदान में है
हसनपुर विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय  बना हुआ है  चार पार्टी से चार प्रतियाशी  मैदान में है लेकीन  जब भी हसनपुर  में विधायक चुनने की बात हुआ तो यादव को ही विधायक के रुप में चुना गया है।
अब ये देखना है  तीन यादव चुनावी मैदान में किसको हसनपुर की जनता हसनपुर की गद्दी पर किसको बैठाइगी तीन नवंबर को सभी प्रतियाशी के भाग का फैसला हसनपुर के जनता करेगे। बदले सियासी समीकरण के बीच सभी प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को गोलबंद कर रहे।

 

Exit mobile version