Site icon Sabki Khabar

जनता इस बार जुमला के जाल में फंसने वाला नही हैं।

राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर ।

हसनपुर ( समस्तीपुर) 140 हसनपुर विधानसभा के राजद के वरीय नेता ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव ने गुरुवार को मंगलगढ़ पंचायत में हसनपुर विधानसभा के राजद परिवार प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के लिए जनसंपर्क किया। जहाँ ललन यादव ने मतदाताओं के बीच बताया कि विपक्षियों के द्वारा हवा दिया जा रहा है कि तेजप्रताप जी को बाहरी उम्मीदवार बताकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने की पुरजोर कोशिश किया जा रहा है। तो मैं उन विपक्षियों से ही पुछना चाहता हूँ कि इससे पहले भी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहर के ही प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनमें सर्व प्रथम विधायक स्व0 महावीर रावत जी व स्व0 राजेन्द्र प्रसाद यादव जी जिन्होंने हसनपुर विधानसभा में चहुंमुखी विकास कर चुके हैं।

जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि आज भी इन दोनों महापुरुष को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता भुलाये नहीं भुल पा रहे हैं। ललन यादव ने कहा कि इस सुदूर इलाके का कुछ अच्छा होने जा रहा है जहाँ खुद तेजप्रताप यादव विकास पुरूष के रूप में पहुंचे हैं। ललन ने विपक्षियों से सवाल करते हुए कहा कि आप महावीर रावत व राजेन्द्र प्रसाद यादव जिन्होंने बाहरी होकर भी हसनपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इनके प्रति आप जनता को सही सही बताबें कि ये हसनपुर विधानसभा के लिए विकास पुरूष थे कि या विनाश पुरूष साफ साफ बताकर इनका तुलना आप अपने आप मे जनता को बताबें। जिस समय इन लोगों के पास विशेष पैकेज नही था उस समय हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का काया पलट दिया जो ज्वलंत उदाहरण है हसनपुर विधानसभा में। आपने तो स्थानीय होते हुए विशेष पैकेज के तहत काम किया है फिर आपका विरोध क्यों ? यदि आप क्षेत्र के लिए अच्छा किये हैं तो स्वतः आपको जनता चुन लेगी यदि आपने जनता को आइना दिखाया है तो जनता भी आपको आइना दिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। आप स्थापित रहते हुए भी आप अपने आपको स्थापित करने के जुगाड़ मे तरह तरह का प्रोपेगैंडा तैयार कर रहे जो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आपका जुमला काम करनेवाला नही है। ललन यादव ने जनसंपर्क मे कहा तेजप्रताप यादव जी हसनपुर मे उद्धारक के रूप में आये हैं और आज के राजनैतिक परिवेश में तेजप्रताप कुछ अलग ही हैं। तेजप्रताप यादव काम से पहले नहीं बोलते हैं झुठा वादा नही करते बल्कि काम ही तेजप्रताप की पहचान है।

श्री ललन ने जनता के बीच कहा आप ज्वलंत उदाहरण ले लें हसनपुर मे तेजप्रताप जी का आहट होते ही विरोधियों ने नारा गरम करने लगे कि तेजप्रताप हार के डर से महुआ छोड़कर हसनपुर आ रहा है क्योंकि तेजप्रताप ने महुआ मे कोई काम नही किया है। अब जब उन विरोधियों को मालूम पर गया कि तेजसंवाद तेजप्रताप महुआ मे बहुत बड़ा चीज मेडिकल कॉलेज देकर हसनपुर मे भी विकास की धारा को तेज करने के लिए हसनपुर पहुंच गए हैं तो अब बाहरी होने का नारा बुलंद करने लगे हैं। लेकिन जनता इस बार जुमला के जाल में फंसने वाला नही बल्कि तेजरफ्तार तेजस्वी सरकार बनाने के मुड मे हैं।

Exit mobile version