राजा कुमार / रिपोर्टर ।
हसनपुर:- बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। हर चुनावी सभा में अपनी उपलब्धियों का जिक्र और विरोधियों पर निशाना साधना रहे है। समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लिया। कहा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री के साथ क्या हो रहा है। आप सभी जानते हैं। बिजली की स्थिति में सुधार के मामले में हमने जो कहा था,वह कर के दिखाया। अब मौका मिला तो खेतों के लिए बिजली कनेक्शन पहुंचाएं हैं और पहुचायेंगे। आज बिहार में बिजली की खपत देख लीजिए। अब सोलर लाइट से गांवों को जगमग करने का काम होगा। उन्होंने कहा कि हमने हर घर नल का जल वाला काम 83 प्रतिशत तक पूरा कर दिया। आगे मौका देंगे तो केंद्र और राज्य मिलकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाएंगे।।
पति अंदर गए और पत्नी को बैठा दिया कुर्सी पर।
नीतीश ने लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि पति अंदर गए और पत्नी को बैठा दिया कुर्सी पर। उस समय महिलाओं की क्या स्थित थी। हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया,उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।
नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा से वंचित को हमने टोला सेवक,तालीमी मरकज और विकास मित्र के जरिये वंचित तबकों तक शिक्षा पहुंचाई। रोजगार के अवसर दिए। आगे मौका दीजिएगा तो और भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया। नीतीश ने कहा कि हमने 1.20 करोड़ महिलाओं को जीविका से जोड़कर रोजगार दिया, उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण की भी चर्चा की। कहा कि आज महिला और पुरुष दोनों मिलकर बिहार के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।
राज्य में अपराध कम किया
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कानून का राज कायम किया। पहले बिहार देश में अपराध के मामले में नंबर वन पर था, आज 23वें स्थान पर है। हमें मौका मिला तो हमने सुशासन कायम कर के दिखाया। न्याय के साथ विकास किया। किसी तबके के साथ भेदभाव नहीं किया।
लालू-राबड़ी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को अपने परिवार की चिंता है। हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है। कुछ लोगों को सेवा से कोई मतलब नहीं है। आगे मौका दीजिएगा तो और भी बेहतर काम करके दिखाएंगे।
हर घर-हर गांव तक सड़क पहुंचाई
पहले चलने का रास्ता नहीं था। हमने सड़क और पुल-पुलिया बनवाए। हमने कहा था कि बिहार के सबसे सुदूर इलाके से पटना पहुंचने में 5-से 6 घंटा से अधिक नहीं लगेगा,वह कर के दिखाया। आगे मौका दीजिएगा तो और भी काम करेंगे। उन्होंने पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों को खोलने का भी जिक्र किया। बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली को भी अपनी उपलब्धि के रूप में गिनाया।
वही केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास का बहार कर दिया है इस बार फिर मौका मिला तो और विकास होगा उन्होंने कहा कि अयोध्या रामलाल केस को भी देखे और बिहार में चारा घोटाला को भी देखे।
Leave a Reply