राजा कुमार / रिपोर्टर ।
Samastipur : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आज लोजपा प्रतियाशी मनीष कुमार सहनी ने चलाया जन सम्पर्क अभियान।
जन सम्पर्क अभियान के दौरान लोजपा प्रतियाशी मनीष कुमार सहनी द्वारा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा साथ ही लोगों की जन समस्याओं को भी सुने।
जनसंपर्क अभियान के दौरान सहरचिया, मंगलगढ़,सकरडीहर,, काले, जगरनाथपुर, देवधा, में जनसंपर्क अभियान चलाया, जनसंपर्क अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया।
इस मौके पर लोजपा प्रतियाशी मनीष कुमार सहनी ,राजेश पासवान, कन्हैया सहनी , अत्यंत कुमार ,अभिनाश कुमार , आदर्श कुमार, जीवछ कुमार, सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।
Leave a Reply