राजा कुमार:- रिपोर्टर।
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के देवधा पंचायत अंतर्गत सकरडीहर वार्ड नंबर 15 में सेविका चयन में धांधली को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
बताय जा रहा वार्ड नंबर 15 में सेविका चयन के मेधा सूची में क्रमांक संख्या 1 में नाम होने के वाबजूद भी चयन नही किया गया ।
मेधा सूची के क्रमांक संख्या एक के अंजली कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मेधा सूची में क्रमांक संख्या 2 में अंकित पिंकू कुमारी को चयन किया गया है आमसभा में मेरा घोषणा किया गया लेकिन चुपके चुपके से पिंकू कुमारी को चयन कर दिया गया।
जब में विभाग के सभी पदाधिकारी को इसकी सूचना दिया तो पदाधिकारी की ओर से कार्रवाई करने की आश्वासन मिली लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी करवाई नही हुई ।
अंजली कुमारी ने ये भी बताया कि स्थानीय पदाधिकारी से न्याय नही मिली तो हाई कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है।।
उन्होंने ये भी कहा कि सेविका चयन मामले में जितने लोग संलिप्त हैं सभी के ऊपर करवाई होगी देर होगा लेकिन दुरुस्त होगा। बाल विकास परियोजना के तहत सेविका चयन मामले में धांधली को लेकर पीड़िता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई।
Leave a Reply