Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा थाना क्षेत्र में डूबने एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ  वार्ड नंबर 11 निवासी  मोहम्मद  मुलतान  के 48 वर्षीय पुत्र नूर मोहम्मद को पानी में डूबने से मौत हो गया है।
बताया जा नूर मोहम्मद  बोलबम चिमनी के बगल में गढ़े में डूब गया है । जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी। कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने गड्ढे से  अधेड़ को निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार लगातार हुए बारिश के कारण तालाब व गड्ढों में जलजमाव बना है आए दिन घड़े पानी में जाने से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है।

नूर मोहम्मद के  5 पुत्र 2 पुत्री हैं  नूर मोहम्मद के मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है। घटना की जानकारी पर पीड़ित परिवार से मिलने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Exit mobile version